About Us
About Us
17 Years of spiritual journey
17 Years of spiritual journey
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है
सन् 1993 से सिर्फ़ चार आदमियों से शुरू माता के दर्शन का का सफर 1996-97 में सदस्यों की संख्या आठ होते ही मां वैष्णों दरबार दर्शन की हाजिरी नियमित कर दी। वर्ष 2006 में कैथल की विष्णु मार्किट में माता का भंडारा लगाकर लोगों से माता के दरबार में नियमित हाजरी व भंडारा लगाने का आह्वान किया। मां वैष्णों की असीम कृपा से 2007-2008 में मां वैष्णों यात्रा के रास्ते में सांझी छत पर प्रथम भंडारे का आयोजन किया गया। 2009-10 से दो स्थानों बाणगंगा देवी पार्क (कटडा़) व सांझी छत पर तथा 2011 से तीन जगह सांझी छत,बाणगंगा (देवी पार्क )व चरणपादुका एवं 2016से चार जगह साझींछत, बाणगंगा(देवी पार्क ), चरणपादुका व भूमिका मंदिर कटड़ा में चार दिन लगातार 29दिसम्बर से नववर्ष के आगमन पर 1जनवरी तक भंडारे का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी 16वें भंडारे का आयोजन किया गया है तथा तीर्थयात्रीयों को निशुल्क स्वास्थ्य जांच व प्राथमिक उपचार सहायता दी जा रही है।
4 day Bhandara
Organised 4 Days Bhandara at 4 Places Maa Vaishno Darbar Katra (Jammu)
SINCE 2006
वर्ष 2006 में कैथल की विष्णु मार्किट में माता का भंडारा लगाकर लोगों से माता के दरबार में नियमित हाजरी व भंडारा लगाने का आह्वान किया। मां वैष्णों की असीम कृपा से 2007-2008 में मां वैष्णों यात्रा के रास्ते में सांझी छत पर प्रथम भंडारे का आयोजन किया गया।
Mata ki Chowki
महा माई का गुणगान 30/12/2023 रात्रि 8:00 बजे से 12:00 बजे तक भजन सम्राट नीटू चंचल द्वार किया जाएगा
32
Members Maa Vaisho Sewa Samiti Kaithal
450+
Volunteers
16+
Bhandra at Katra Jammu
25000+
Shardhalu Yatri
Our Team Members
Donate for Bhandara
Donate
You can donate Desi Ghee, Sugar, Suji,Atta, Rice Basen and any kind of Spices
Contact at :
TO DONATE
PNB BANK A/C NO. 407200010100985
IFSC CODE PUNB0407200
HDFC BANK A/C NO. 50100154629511
IFSC CODE HDFC0000525